Connect with us

PPP Haryana Updates

PPP Haryana (Parivar Pehchan Patra) परिवार पहचान पत्र हरियाणा

Published

on

PPP Haryana, Parivar Pehchan Patra Updates
पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana) (परिवार पहचान पत्र) क्या है?

Advertisements

पीपीपी हरियाणा (PPP Haryana) (परिवार पहचान पत्र) क्या है?

पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों के सदस्यों का डेटा इकट्ठा करने के लिए ये योजना बनाई गई है। ताकि हरियाणा में रहने वाले सभी परिवार को सरकार द्वारा मुक्त में दी जाने वाली सेवाएं प्रदान की जा सकें। इसे परिवार पहचान पत्र (PPP)(परिवार पहचान पत्र)  या फैमिली आईडी (Family ID) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का विषय हरियाणा में रहने वाले हर परिवार के हर सदस्यों को एक पहचान प्रदान करना है। इसमे हर परिवार को 8 अंको की अलग-अलग आईडी दी जाती है। कुल मिलकर पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) हरियाणा के हर नागरिक/हर परिवार और हरियाणा के लिए लाभदायक है।

पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana) का पूरा नाम क्या है?

पीपीपी (PPP)का पूरा नाम (परिवार पहचान पत्र) है. इसका दूसरा नाम फॅमिली आईडी (Family ID)भी है।

Advertisement

पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana) (परिवार पहचान पत्र) जरूरी क्यू है?

पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) जरूरी इसलिए है ताकि हरियाणा में रहने वाले सभी नागरिको/परिवार का डेटाबेस   हरियाणा सरकार के पास हो।ये जरूरी इसलिए है क्योंकि हरियाणा में रहने वाले किसी भी नागरिक/परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं कोई दूसरा परिवार/नागरिक न ले सके।पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) से हम ये साबित कर सकते हैं कि हम हरियाणा राज्य के नागरिक हैं।

पीपीपी हरियाणा (PPP Haryana)(परिवार पहचान पत्र) के द्वारा क्या होता है?

पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) के द्वारा हम हरियाणा के नागरिक कहलाते हैं। ये हमारे दस्तावेजों का एक जरूरी हिस्सा है। इसके द्वारा सरकार के पास हमारे परिवार की पूरी जानकारी होती है जैसे; हमारे परिवार के सदस्यों के नाम, उनकी उम्र, उनके फोन नंबर, उनके एक-दूसरे के साथ के रिश्ते और उनके जन्म की तारीख।

पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana)  (परिवार पहचान पत्र) में किस तरह की जानकारी होती है?

पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) में निम्नलिखित जानकारी होती है:-

  1. पीपीपी(परिवार पहचान पत्र) में हमारी और हमारे परिवार की सारी जानकारी होती है।
  2. इसमे हमारे परिवार के सदसयो के नाम,उनके लिंग,उनके फोन नंबर,उनकी उम्र और उनका एक दूसरे के साथ के रिश्ते लिखे होते हैं।
  3. इसमे परिवार के सदस्यों को 10 अंको के अलग-अलग आईडी भी दी जाती है ये आईडी नंबर हर सदस्य की अलग-अलग होती है।
  4. इसमे परिवार के मुख्य सदस्य का नाम सबसे ऊपर होता है या अन्य सदस्यो के उसके बाद होते हैं।
  5. अगर किसी व्यक्ति को अपने पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) (फैमिली आईडी) को ऑनलाइन लॉगिन करना है या देखना है तो वो meraparivar.harana.gov.in पर जा सकता है।इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ होगा।
  6. हरियाणा में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए “मेरा परिवार मेरा पहचान पत्र” की गारंटी  चाहिए होगी।

अधिक जानकारी के लिए पिंकी सिंह को pppharayana.net पर फॉलो करें

पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana) (परिवार   पहचान पत्र) कितने प्रकार के होते हैं व कौन- कौन से होते हैं?

पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) 2 प्रकार के होते हैं।

  1. (Single Family ID Card Haryana) एकल परिवार: जिस परिवार में माता, पिता और बच्चे होते हैं। वह एकल परिवार कहलाता है।
  2.  (Joint Family ID Card Haryana) संयुक्त परिवार: जिस परिवार में माता, पिता, बच्चे, चाचा, चाची, दादा और दादी होते हैं उसे संयुक्त परिवार कहते हैं।

हम पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana) (परिवार पहचान पत्र हरियाणा) का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

हम पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana)(परिवार पहचान पत्र) का इस्तेमाल निम्नलिखित करणो से करते हैं:-

  1. हम इसका इस्तिमाल इसलिए करते हैं ताकि हम ये साबित कर सकें कि हम हरियाणा के नागरिक हैं।
  2. साथ ही हम इसका इस्तेमाल इसलिए करते हैं ताकि हमें सरकार के द्वारा दी जाने वाली सेवा आसान से मिल सके।·

हम पीपीपी हरियाणा (PPP Haryana) (परिवार पहचान पत्र) का कब-कब इस्तमाल करते हैं?

हम पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana) (परिवार पहचान पत्र)को निम्नलिखित समय पर इस्तमाल कर सकते हैं:-

  1. जब हम हरियाणा के किसी स्कूल में दाख़िला करवाने के लिए जाते हैं तब स्कूल में दूसरे दस्तावेजों के साथ हमारा पीपीपी हरियाणा (PPP Haryana)(परिवार पहचान पत्र) भी मांगी जाती है तब हमें इसकी जरुरत पड़ती है।
  2. जब हम किसी सरकारी सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो हमें इसकी जरूरत पड़ती है।·
    • पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana) (परिवार पहचान पत्र) कैसे बनता है?
    • पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana)(परिवार पहचान पत्र) बनाने के लिए हमें दस्तावेजों को लेकर हमारे आस-पास के सेवा केंद्र में जाना होगा।·
  3. पीपीपी हरियाणा(PPP Haryana)(परिवार पहचान पत्र) बनाने के लिए हमें दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

पीपीपी हरियाणा (PPP Haryana)(परिवार पहचान पत्र) बनाने के लिए हमें निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है:-

1.  हमारा आधार कार्ड और हमारे परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड

2.  परिवार के सभी लोगो का फ़ोन नंबर

3.  राशन कार्ड (अगर है तो)·

  •   क्या हम पीपीपी हरियाणा (परिवार पहचान पत्र) (PPP Haryana)के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

पीपीपी हरियाणा (परिवार पहचान पत्र) को ऑनलाइन नहीं बना सकते। लेकिन अगर हमारी पीपीपी हरियाणा (परिवार पहचान पत्र) पहले से ही बनी है तो हम उससे ऑनलाइन लॉगिन कर सकते हैं।·

  •   पीपीपी हरियाणा को ऑनलाइन लॉगिन कैसे करें?

पीपीपी हरियाणा (परिवार पहचान पत्र) को ऑनलाइन लॉगिन करने के लिए हमें निमन्लिखित चारणो को फॉलो करना होगा:-

1.  हमें सरकार की आधिकारिक वेबसाइटMeraparivar.harayana.gov.in पर जाना होगा।

2.  अब मेन्यूबर्मे सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करें।

3.  अब आप अपनी फैमिली आईडी पीपीपी हरियाणा(परिवार पहचान पत्र) का पंजीकरण नंबर डाल कर लॉगिन कर सकते हैं।

 • क्या पीपीपी हरियाणा (परिवार पहचान पत्र) में हम किसी व्यक्ति/सदस्य को पंजीकृत/जोड़ सकते हैं?

यदि कोई व्यक्ति पीपीपी हरियाणा (परिवार पहचान पत्र) में पंजीकृत नहीं है तो हम सीएससी केंद्र में जाकर पंजीकृत/ जोड़ सकते हैं।

• क्या हम पीपीपी हरियाणा (परिवार पहचान पत्र) में किसी व्यक्ति/सदस्य कोऑनलाइन पंजीकृत/ जोड़ सकते हैं?

हा अब अगर हम किसी व्यक्ति/सदस्य कोऑनलाइन के  पंजीकृत/ जोड़ कर सकते हैं।

 

PPP हरियाणा (परिवार पहचान पत्र) में किसी भी व्यक्ति/परिवार का नाम ऑनलाइन कैसे रजिस्टर/जोड़ें?

हम निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किसी भी व्यक्ति/परिवार के सदस्य का नाम रजिस्टर/जोड़ सकते हैं।

  1. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (Meraparivar.haryana.gov.in) पर जाएँ।
  2. मेनू बार में सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करें।
  3. अब पहले विकल्प “अपडेट फैमिली डिटेल्स” पर क्लिक करें।

Advertisements

Advertisement
7 Comments

7 Comments

  1. Pingback: कैसे अपना पीपीपी ID Haryana Download करें How can I download my PPP in Haryana? » PPP Haryana - Parivar Pehchan Patra Haryana परिवार पहचान पत्र हरियाणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending