Connect with us

Extra News

Google Mera Naam Kya hai

Published

on

Advertisements

Google Mera Naam Kya hai

गूगल मेरा नाम क्या है

गूगल मेरा नाम क्या है. यह सवाल अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट आपको जट से बता देगा। लेकिन गूगल असिस्टेंट है क्या. ये आपका नाम केसे जानता है। ऐसे बहुत से सवाल हैं जो आपके आदमी में आ रहे होंगे। हम बारी-बारी सभी सवालों के जवाब आगे देखेंगे।

Advertisement

Google assistant kya hai?

अभी तक हमने जाना कि गूगल को हमारा नाम पता है। अब हम जानेंगे कि गूगल असिस्टेंट क्या है। आज की पीढ़ी बहुत आगे बढ़ चुकी है। आज हमारे पास हर वो चीज है जिसकी हमें जरूरत है। खाना बनाने के लिए गैस है. कहीं आने जाने के लिए कार और बहुत सी मशीनें हैं। दूर किसीसे बात करने के लिए फ़ोन है। अब फोन सिर्फ बात करने के लिए नहीं होता। फ़ोन हमारे बहुत से इस्तेमाल में आता है जैसे मनोरंजन, ज्ञान, पढ़ाई या भी बहुत कुछ। ऐसे ही फोन में और रोबोट को लोगो ने इनस्टॉल करके रखा है जिसका नाम गूगल है। ये हमारा पर्सनल असिस्टेंट है जो रात-दिन हमारे साथ हमारे फोन में रहता है। जैसे हमारे बारे में सब पता होता है।

Google assistant se apna naam kese puchhe?

अभी तक हमने आजा की गूगल को इनस्टॉल करके सेटअप कैसे करते है। हमने गूगल को इनस्टॉल कर लिया लेकिन हमने गूगल असिस्टेंट को इनस्टॉल क्यों किया और गूगल से सवाल क्यों पूछे। अगर आपने गूगल असिस्टेंट को इनस्टॉल करके लॉगिन या सेटअप कर रखा है तो आपके लिए यह बहुत आसान है। बस अपने फोन के होम बटन को होल्ड करके रखना है या आपकी गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाएगी। इसके साथ ही अगर आप “हे गूगल” बोलेंगे तो आपकी गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाएगी। अब आप चाहे गूगल से कुछ भी पूछ सकते हैं। आप गूगल से बहुत से प्रश्न पूछ सकते हैं क्योंकि “गूगल मेरा नाम क्या है”। इसके अलावा आप बहुत से सवाल भी पूछ सकते हैं। बस आपको इतना ध्यान रखना है कि प्रश्न पूछने से पहले आपको होम बटन को होल्ड करके रखना है या “हे गूगल” बोलना है।

Google assistant ko humara naam kese  pata hota hai?

अभी तक हमें पता है कि गूगल असिस्टेंट और AI रोबोट है जो हमारे फोन में इंस्टॉल होता है। अब हम जानेंगे कि इसे हमारा नाम कैसे पता होता है? यह सवाल आपके आदमी में भी कभी न कभी आया होगा कि गूगल और ऐ रोबोट को हमारा नाम क्या पता है। क्या इसे किसी ने बताया या कोई बात है। गूगल को हमारे बारे में इतना पता है जितना शायद हमें खुद को अपने बारे में पता नहीं होगा। ये कोई जादू नहीं है. या ना ही गूगल को कोई या हमारे बारे में जानकारी देता है। ये तो बस आज की पीढ़ी का जादू है या हमारे देश के प्रोफेसरों का कमाल है। जब हम गूगल एप्लीकेशन डाउनलोड करके इसे लॉगिन करते हैं तो हमें कुछ व्यक्तिगत जानकारी लेनी पड़ती है जैसे हमारी ई-मेल आईडी, हमारा नाम, हमारा फोन नंबर या बहुत सी जानकारी। इन जानकारियों के लिए गूगल के माध्यम से हमारा नाम जान लेती है।

Google assistant ko  install/download kese kare?

अभी तक हमें यह जानना है कि गूगल को हमारा नाम पता होता है या नाम के साथ-साथ या ऐसी भी कई जानकारियां हैं जो गूगल हमारे बारे में जानती है। आज की पीढ़ी में गूगल असिस्टेंट और बहुत काम की चीज है। आज के समय में सभी इसका बहुत उपयोग कर रहे हैं। चाहे वो सवाल पूछने के लिए हो या मनोरंजन के लिए हो। अगर हमें किसी प्रश्न का उत्तर नहीं मिलता तो हम झट से गूगल से पूछ लेते हैं, चाहे यह प्रश्न कोई रेसिपी हो या कहीं का मैप हो। हम गूगल का इस्तेमाल तो कर लेंगे लेकिन हम गूगल एप्लीकेशन को इंस्टॉल कैसे करें। अब हम जानेंगे कि हम गूगल एप्लीकेशन/असिस्टेंट को इनस्टॉल/डाउनलोड कैसे करें। हमें गूगल को इनस्टॉल करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं। कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल को इंस्टॉल कर सकते हैं।

  1. Play store se google assistant ko install kare.
  2. Ab aap apne phone me ‘ok google, assistant setting open karo’ bole.
  3. ‘Setting’ me jaye or samanye pasandida input par click kare.
  4. Ab apna pasandida input chune.
  5. Apna question puchhne ke liye mice par click kare./ apna question likhne ke liye keyboard par click kare.

अब आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट इनस्टॉल होकर लॉगिन हो चुकी है। अब आप चाहे तो गूगल से अपना, पता या कोई भी प्रश्न पूछ सकते है, गूगल इसका उत्तर झट से दे देगी।

Advertisements

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending